कुछ भी शुरु करने से पहले मेरी एक बात गांठ बांध लें
बाजार में कभी कोई भी संकट नहीं होता है। वो तब भी था जब आपके दादाजी अनाज के बदले सामान लाते थे, आज भी जब रुपये से समान खरिदते हैं और तब भी जब आपके बच्चे स्वाइपिंग के जरिये समान खरिदेगें !
अगर इस बात पर आपको विश्वास नही है, तो यकिकन आप नेट पर कुछ और ही खुराफत करे HNI (हाई नेटवर्थ इंडीविजुअल) बनना आपके बूते का नहीं है क्योकि यहॉ पर आप जो कुछ भी पढेंगे वो नेट पर फालतू टाईम खराब करने वालो के लिये नही है। और हमने कभी भी किसी निवेशक का सिर झुकने नहीं दिया है भले ही उसने हमें शुक्रिया किया या नही। आप तगडे फंडामेंटल वाले शेयरों में निवेश कर बाजार को मात दे सकते हैं। शर्त बस इतनी है कि निवेश होना चाहिए, की-बोर्ड का शॉर्ट कट नहीं।
दोस्तों,
हम आप में से कई रिडर्स के जीवन के संघर्ष को जानते है जो धोखे, लालच और संग दिली का शिकार हुये है या किया , जिसका मूल रुपया-पैसा ही था, सोचते थे कि बगैर दुसरे को लूटे वो अमीर नही बन सकते हैं पर बाद में इन थके-बीमार प्राणी्यों को बात समझ आई कि भले ही अपने जीवन को सुधारने के लिये कुछ नहीं कर सकते हैं, तब पर भी इसे मूल्यवान बनाने के लिए कुछ अवश्य ही कर सकते हैं।
तो जाने सुरक्षित रुप से समृध्द होने का रास्ता ताकि अगले कुछ वर्षों बाद फिर कभी भी पैसे के बारे में चिंता करने की ज़रूरत ही ना पडे। वैसे, यह आप पर निर्भर करता है कि आप इससे क्या अर्थ निकालते हैं। हम शुरू करते हैं
सुरक्षित तरीका निवेश करने का और अमीर बनने का
सबसे बड़ा निवेशक वारेन बफेट की तरह
सबसे बड़ा निवेशक वारेन बफेट की तरह
फंडामेंटल रिसर्च के आधार पर आप एक बेहतरीन कंपनी के शेयरस खरीदें और एक दिन इसका मूल्य आपके खरिदे दाम से 20% गिर जाता है। उस समय क्या करेंगें आप? अभी के लिये बस इतना ही शेष अगले भाग में...
हम मात्र जरुरते हि नही ख्वाहिशों को भी पूरा करते हैं।
हम मात्र जरुरते हि नही ख्वाहिशों को भी पूरा करते हैं।
20% gir raha hai to aur share kharide. ghabraye nahi.
ReplyDelete20% gir raha hai to minimum previous investment ka 25% kharidlo
ReplyDelete